गोड्डा (GODDA): बुधवार की सुबह एन एच 133 पर गोड्डा समाहरणालय के पास हाइवा की चपेट में आकर पच्चीस साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक हाइवा में आग लगा दी और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार NH 133 पर दिलीप बिल्डकॉन सड़क निर्माण कर रही है. इसके किसी तेज रफ्तार मिक्सर हाइवा ने पांडु बथान गांव के पच्चीस साल के नौजवान भटन महतो को धक्का मार दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 133 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी DBL के दूसरे हाइवा को आग के हवाले कर दिया . पोड़ैयाहाट और गोड्डा के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. DBL कंपनी से उग्र ग्रामीणों ने तत्काल दस लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. अन्यथा डेड बॉडी के साथ कंपनी के गेट पर धरना देने की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट: अजीत / गोड्डा
4+