जपला-छतरपुर सड़क पर स्कूल बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम


पलामू ( PALAMU) : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जपला–छतरपुर मुख्य सड़क पर गम्हरिया गांव के पास सोमवार को एक स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार धर्मेंद्र यादव (निवासी छपारदग सिकनी) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. सूचना पर सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा और थाना प्रभारी सोनू चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सेस स्कूल जपला की बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
4+