BREAKING: रांची में मेन रोड स्थित THE KEN होटल से मजदूर की गिरकर मौत, सुरक्षा लापरवाही पर हुआ जमकर हंगामा


रांची (RANCHI): राजधानी रांची के मेन रोड स्थित THE KEN होटल की निर्माणाधीन इमारत में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा एक मजदूर अचानक फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण, जैसे सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट के ऊंचाई पर काम कर रहा था. इससे साफ है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था.
हादसे की खबर मिलते ही अन्य मजदूर और मृतक के परिजन मौके पर जुट गए. नाराज परिजनों ने होटल प्रबंधन और ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि अगर उचित सुरक्षा व्यवस्था होती, तो मजदूर की जान बच सकती थी.
घटना के विरोध में लोगों ने मुआवजा देने और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.
4+