पाकुड़ - पाकुड़ से दर्दनाक खबर आई है यहां पर रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई. इस घटना में एक महिला की मौत हुई है.यह मृत महिला साहिबगंज जिला के अंतर्गत बरहड़वा की रहने वाली बताई जाती है.
जानिए इस हादसे के बारे में विस्तार से
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ है .एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई है. बताया जाता है कि यह महिला दो नंबर प्लेटफार्म पर बरौनी पैसेंजर ट्रेन से उतरी थी और रेलवे ट्रैक पार्कर प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही थी. उसकी नजर बीच वाले रेलवे ट्रैक पर नहीं गई. इस रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी को थ्रू सिग्नल दिया हुआ था. मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और उसके गोद में छोटे बच्चों की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला पूर्णी देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि उसकी गोद में रहे नवजात बच्चे का इलाज की दौरान मौत हो गई. यह हादसा पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हुआ. महिला के साथ एक नौ वर्षीय बेटी भी थी जो बच गई. जीआरपी थाना प्रभारी रामेश्वर उरांव ने कहा कि महिला का मायका हिरणपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
4+