नववर्ष पर आस्था का सैलाब, रांची, जमशेदपुर, देवघर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नववर्ष के अवसर पर झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में आस्था का सैलाब देखने को मिला. नए साल की पहली सुबह लोगों ने मंदिरों में माथा टेककर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. रांची, जमशेदपुर और देवघर समेत कई शहरों के प्रमुख मंदिरों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं.
राजधानी रांची में पहाड़ी मंदिर, जगन्नाथपुर मंदिर, काली मंदिर और बिरसा चौक स्थित शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने भगवान शिव और देवी-देवताओं की पूजा कर नए साल की शुरुआत की. मंदिर परिसरों में भजन-कीर्तन और घंटे-घड़ियाल की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी.
वहीं जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित कालीबाड़ी, साकची हनुमान मंदिर और मानगो के शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने प्रसाद चढ़ाया और आने वाले वर्ष के लिए मंगलकामनाएं कीं. मंदिर समितियों की ओर से स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवक तैनात किए गए थे.
देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में नववर्ष पर विशेष उत्साह देखने को मिला. देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. अहले सुबह से ही कांवरियों और भक्तों की कतारें लगी रहीं. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं स्वास्थ्य और पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी.
इसके अलावा धनबाद, बोकारो और हजारीबाग जैसे शहरों में भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई. नववर्ष पर लोगों ने धार्मिक स्थलों में जाकर न सिर्फ पूजा-अर्चना की, बल्कि एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. कुल मिलाकर नए साल का आगाज पूरे राज्य में आस्था, विश्वास और उम्मीद के साथ हुआ.
4+