गढ़वा (GARHWA): इन दिनों पशुओं की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. कई बार आम लोगों की मदद से या फिर पुलिस की मदद से तस्करी के लिए जा रही पशुओं को जब्त किया जाता है. लेकिन फिर भी पशुओं का तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला गढ़वा से सामने आ रहा है. जहां आम लोगों द्वारा शंका के आधार पर एक ट्रक को रोका गया. ट्रक को रोकने के बाद पता चला की इस ट्रेक में पशुओं को ले जाया जा रहा है. जब स्थानिय लोगों द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि यह ट्रक छत्तीसगढ़ से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
लोगों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को किया जब्त
मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों से लदा या ट्रक गढ़वा होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहा था. लेकिनि टंडवा मोड़ के पास जब ट्रक से गोबर की गंध आने लगी तो लोगों ने इसे रुकवाने का प्रयास किया. पर ट्रक रुका नहीं और वह तेजी से भागने लगा. इस दौरान उसने दो गाड़ियों को टक्कर भी मार दी. लेकिन आगे जाम होने की वजह से ट्रक फंस गया. जब लोगों ट्रक का पीछा करते हुए वहां पहुंचे तो चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन एक सहचालक पकड़ा गया. उसके बाद पुलिस भी थोड़ी देर में वहां पहुंच गई. इसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो पता चला कि ट्रक में कुल 26 मवेशी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक और सहचालक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. जहां सहचालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
आपकों बता दें कि पशुओं की तस्करी के लिए तस्कर अलग-अलग रूट का इस्तेमाल करते है. जिसमें से एक रूट गढ़वा होकर भी जाता है. इस लिए तस्कर इस रूट का अक्सर इस्तेमाल करते है. आपकों बता दें कि अधिकतर मवेशियों को पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. कई बार तो पुलिस द्वारा कार्रवाई कर इसे रोक लिया जाता है. लेकिन फिर भी पशुओं की तस्करी लगातार जारी है. जिसे रोकने के लिए पुलिस को कोई ठोस कदम उठाना होगा.
4+