दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, शोर मचते ही लोगों ने पकड़कर पोल से बांधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया में दिनदहाड़े चोरी की एक कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक चोरी की नीयत से एक आवास में घुस गया. इसी दौरान घर के लोगों को उसकी मौजूदगी का आभास हो गया. घर में संदिग्ध हलचल देखते ही परिजनों ने शोर मचा दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और घर के बाहर एक पोल से बांध दिया. इसके बाद घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
इस घटना के बारे में घर के मालिक गुड्डू सिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर पलंग का बिस्तर हटाकर चोरी करने की कोशिश कर रहा था. तभी उनकी पत्नी की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने शोर मचा दिया. शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और चोर को पकड़कर पोल से बांध दिया गया, फिर पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक कुम्हार पट्टी का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-नीरज सिंह
4+