खड़े ट्रक से उड़ा लेता सामान, चढ़ा लोगों के हत्थे, रंगेहाथ धराया, जमकर हुई पि'टाई


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): शहर के मैरीन ड्राइव पर अक्सर बड़े वाहनों की पार्किंग की जाती है. हालांकि यह पार्किंग जोन नहीं है, लेकिन ट्रक चालक यही अपने ट्रकों की पार्किंग करते हैं. ऐसे में चोरों के लिए यह सोने पर सुहागा वाली वाली बात होती है. यहां पार्क किये गए वाहनों से चोर लगातार ट्रक के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. लेकिन कहते है न कि हर किसी का दिन आता है. इसकी कड़ी में सोमवार की सुबह लोगों ने एक चोर को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद लोगों मिल कर चोर की खूब पिटाई की. लोगों की माने तो यह चोर काफी दिनों से ट्रक में चढ़ कर चोरी किया करता था.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+