धनबाद में तेज रफ्तार कार ने चार वाहनों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
धनबाद(DHANBAD):बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में भेलाटांड़ आठ लेन रोड पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार हुंडई कार ने चार वाहनों को चपेट में ले लिया.इस दुर्घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं, एक वाहन में सवार परिवार बाल-बाल बच गया, जबकि युवक निखिल मोदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और रेस लगाने के कारण हुआ है.
तेज रफ्तार कार ने चार वाहनों को मारी टक्कर
घटना मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हुई. कार ने पीछे चल रही कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई. इस टक्कर में न्यू कार्मिक नगर निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार, उनकी पत्नी 35 वर्षीय प्रिया कुमारी, 12 वर्षीय बेटी यशी शर्मा और तीन वर्षीय दीक्षा शर्मा बाल-बाल बच गए.
एक की हालत गंभीर
दूसरी ओर, टक्कर मारने वाली कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार एवं अन्य वाहनों और बाइकों को चपेट में ले लिया. निखिल मोदी, जो दुकान से चाय पीकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे, वे इसके चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और उनके मित्रों की मदद से उन्हें एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें असर्फी हॉस्पिटल और फिर दुर्गापुर रेफर किया गया. बरवाअड्डा पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हुंडई कार से शराब बरामद की है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+