हजारीबाग(HAZARIBAGH) - यह खबर हजारीबाग के केरेडारी से है. यहां पर सुबह-सुबह एक दुखद घटना घट गई. एक ट्रैक्टर ने स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति गुस्सा नजर आया.
जानिए इस दुर्घटना के बारे में विस्तार से
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह-सुबह बालू माफिया खुलेआम ट्रैक्टर और अन्य वाहन के माध्यम से बालू नदी घाटों से उठाकर ले जाते हैं. यह अवैध खनन का काम लगातार जारी है. इधर ऐसे ही बालू लागे ट्रैक्टर में सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. स्कूली छात्र 16 वर्षीय आयुष कुमार जो लोयसुकवार चट्टीपेटो का रहने वाला था वह बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
बताया जा रहा है कि आयुष स्कूटी से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ जा रहा था तभी इस दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. स्कूटी पर सवार दो अन्य लड़के तो फेंकाकर बच गए. लेकिन आयुष जो स्कूटी चला रहा था वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसे नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लावण्या मोड को जाम कर दिया. इन लोगों का कहना था की चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल प्रोजेक्ट से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की वजह से हादसे हो रहे हैं.यह ट्रांसपोर्टिंग रात में की जानी चाहिए. प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बूझाकर मामला शांत कराया और फिर जाम हटा.
4+