गुमला (GUMLA): गुमला के घाघरा स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंकने का मामला सामने आय़ा है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं हजारों की संख्या में बजरंगदल के समर्थक सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषी आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इलाके में पहुंच कर उग्र लोगों को शांत करने में जुट गई है.
बता दें कि आज सावन की सोमवारी है, जब आज सुबह स्थानीय लोग मंदिर जलाभिषेक करने पहुंचे. तब लोगों ने देखा कि मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंका हुआ है. इसके बाद देखते ही देखते मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात मंदिर में मांस का टुकड़ा फेका गया है. वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को शांत कराने में जुट गई. लेकिन उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
गुमला- रांची मुख्य मार्ग जाम
मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने पर आक्रोशित लोगों ने गुमला-रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे है. साथ ही सड़क के बीच बेरिकेडिंग लगा दी है. इधर जाम से दर्जनों वाहन फंस गए है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है
4+