ईडी समन के खिलाफ जानबूझकर त्रुटि से भरी याचिका दायर की गई! भाजपा ने पूछा इससे कब तक बचेंगे सीएम हेमंत

प्रतुल शहदेव ने  उच्च न्यायालय के वेबसाइट से निकाले हुए दस्तावेज को जारी करते हुए दिखाया कि किस तरीके से 23 तारीख को मुख्यमंत्री की लीगल टीम ने उनके इशारे पर जिस याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया है.  उसमें पांच डिफेक्ट लगे हुए हैं.  प्रतुल ने कहा यह सिर्फ चतुराई और धूर्तता से ईडी सम्मन मामले को उलझाने का प्रयास है.  प्रतुल ने कहा  कि क्या मुख्यमंत्री के महंगे वकीलों , लीगल टीम को यह भी नहीं पता कि याचिका की एक्स्ट्रा कॉपी दी जाती है.

ईडी समन के खिलाफ जानबूझकर त्रुटि से भरी याचिका दायर की गई! भाजपा ने पूछा इससे कब तक बचेंगे सीएम हेमंत