रांची(RANCHI): आउटकम बजट को लेकर विभागों की एक बैठक बुलाई गई है. अलग-अलग विभागों के लिए बैठक की तारीख अलग-अलग रखी गई है. योजना एवं विकास विभाग के द्वारा सभी विभागों को इस बाबत पत्र निर्गत किया गया है. यह बैठक नेपाल हाउस के विभागीय कक्ष में होगी. इस बैठक में विभाग के नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रहने को कहा गया है. 9 फरवरी को कृषि, पशुपालन सहकारिता और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. 10 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के नोडल अफसर और सहायक नोडल अफसर को बुलाया गया है. 13 फरवरी को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, खाद्य आपूर्ति और स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. 14 फरवरी को ग्रामीण विकास पंचायती राज और वन एवं पर्यावरण विभाग की बैठक होगी. बुधवार को अनुसूचित जनजाति पेयजल स्वच्छता और महिला बाल विकास विभाग की बैठक हुई है. इन बैठकों के बाद वित्तीय वर्ष 2023 24 के बजट को अंतिम रूप देते हुए वित्त विभाग को भेज दिया जाएगा.
4+