गिरिडीह के बगोदर में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के बाजार में कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्कित बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. समय रहते अग्नि शामन की गाड़ी ने कपड़ा दुकान में लगी आग पर काबू पाया. आगे लगने की सूचना पर बगोदर पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई. इस दौरान कपड़ा दुकान के आसपास के कई दुकानों को खाली कराया गया, जिसे बड़ी घटना होने से टाला जा सके. आगलगी की घटना उस समय हुआ, ज़ब लोग गहरी नींद में थे, इसी दौरान कपड़ा दुकान से आग की लपटें निकलते देख लोग सक्रिय हुए. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुटी, और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ. लेकिन तब तक आग पर पूरी तरह फैल चुका था. फिर अग्नि शामन वाहन ने आग पर काबू पाया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
4+