प्रेमिका को महंगे गिफ्ट और आभूषण देने के लिए प्रेमी बन गया चोर,रांची पुलिस ने प्रेमी जोड़े को किया गिरफ्तार
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI): राजधानी रांची में हाल के दिनों में बंद घर में चोरी की वारदात बढ़ गई. एक के बाद एक शिकायत थाना पहुंच रही है. एक ऐसी ही शिकायत सदर थाना में दर्ज की गई. जिसमें बताया गया की बंद घर में चोरी की घटना घटी है और चोर आभूषण के साथ नगद पैसे लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने एक चोर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
आरोपी राजा वर्मा से लंबी पूछताछ शुरू हुई. जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और एक दुकानदार का नाम पुलिस को बताया. जिसमें जानकारी निकल कर सामने आई कि रांची के कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी चोर राजा गुमला के सिसई थाना क्षेत्र की लक्ष्मी के प्यार में है और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आभूषण और पैसा अपने प्रेमिका लक्ष्मी को पहुंचाया करता था. उस पैसे से उसे गिफ्ट खरीद कर देता है.
पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली पुलिस ने लक्ष्मी को भी हिरासत में लिया. लड़की से भी पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ में लड़की ने खुद स्वीकार किया की उसका प्रेमी राजा उसे महंगे गिफ्ट और पैसे दिया करता था. वहीं कुछ आभूषण को एक दुकानदार को बिक्री भी किया था. जिसके बाद आरोपी दुकानदार अनीस सोनी को भी हिरासत में लिया.
तीनों से पूछताछ की गई और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के चेन, पायल समेत कई समान जब्त किया है.
बता दे कि पवन कुमार शाह पिता लाल बाबू साह ने घर पर हुई चोरी के संबंध में शनिवार को सदर थाना में लिखित आवेदन दिया था. जिसके आधार पर सदर थाना कांड संख्या-544/ 25 दिनांक 8/ 11/ 25 धारा -305 /331(4) दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया. जिसमें सदर थाना पुलिस घटना का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर कर दिया. साथ ही चोरी गया सामान को बरामद किया गया.
4+