- News Update
- Jharkhand News
गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के शीतलपुर गांव के उमेश दास के घर में देर रात करीब डेढ़ बजे तेज ब्लास्ट हो गया. उमेश दास जयराम महतो के दल jklm के पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है. इधर इस ब्लास्ट में एक महिला वेदांती देवी की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए.
घायलों में गृहस्वामी उमेश दास के ससुर के साथ पत्नी 35 वर्षीय सविता देवी, 13 वर्षीय बेटी लक्ष्मी कुमारी, 10 वर्षीय सन्नी कुमार और बेटा संदीप दास शामिल है. देर रात हुए ब्लास्ट के बाद अहले सुबह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पूरे पुलिस जवानों के साथ जांच के लिए पहुंचे. वहीं सदर एसडीपीओ जीतवाहन भी घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू किया. लेकिन ब्लास्ट इतना तेज था कि उमेश दास के घर के परखच्चे उड़ गए. ढलाई घर होते हुए भी छत पूरी तरह से जमीदोज हो गया. जबकि इसी घर के बगल में उमेश दास को सरकारी योजना का आवास भी मिला था, जिसका निर्माणकार्य जारी ही था. लिहाजा, ब्लास्ट के कारणों का तो फिलहाल पता नहीं चला, वही एसडीपीओ के नेतृत्व में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी जांच कर रही है. वहीं घटनास्थल में कई तरह की चर्चा है और लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार रजक ,गिरिडीह
Thenewspost - Jharkhand
4+

