चिरकुंडा में कार्य के दौरान मजदूर की मौत, मामले में परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने पर बनी सहमति


धनबाद- चिरकुंडा थाना क्षेत्र के श्रम कल्यानकेन्द्र में बीते कल दोपहर पुराने खंडहर भवन तोड़ने के क्रम में एक मजदूर दलदली निवासी राशिद अंसारी की मौके पर मौत हो गई थी. मामले में मृतक के परिजन के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालाय मुआवजे की मांग को लेकर पहुचे. सूचना पर निरसा विधायक अरुप चटर्जी और जेएमएम जिला प्रवक्ता गुलाम कुरेशी पहुचे. मीडिया से विधायक ने कहा कि मजदूर जिस संवेदक के अंदर में कार्य कर रहा था उसके संवेदक से बात हुई है जिसमे मजदूर के परिजन को तत्काल डेढ़ लाख सहयोग दिया जाता जबकि पांच लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी है. वही परिजनो ने भी पांच लाख मुआवजा पर सहमति जताई है. वही झामुमो नेता गुलाम कुरैशी ने कहा कि बिना सुरक्षा के मजदूरों से काम लिया जाता है कही न कही नगर परिषद के पदाधिकारी भी इसकी जिम्मेदार है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+