ड्यूटी से वापस लौट रहे थे JAP के सब इंसपेक्टर तभी बुलेट सवार ने मार दी टक्कर, मौके पर मौत, शोक में डूबा पुलिस महकमा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. एक भीषण सड़क हादसे में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP-7) में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल पासवान की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वे ड्यूटी से लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर अनिल पासवान चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेक पोस्ट पर JAP-7 के तहत पदस्थापित थे. शनिवार को JAP-7 मुख्यालय, हजारीबाग में आयोजित पुलिस सभा में शामिल होने के लिए वे हजारीबाग पहुंचे थे.
सभा समाप्त होने के बाद अनिल पासवान वापस चौपारण लौटने के लिए निकले. पदमा गेट के पास वे सड़क किनारे बस पकड़ने के लिए खड़े थे, तभी बरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सब इंस्पेक्टर अनिल पासवान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए
इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक भी चोटिल हो गए.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक निजी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अनिल पासवान ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस दर्दनाक घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है, वहीं इलाके में भी गम का माहौल बना हुआ है.
4+