थाने में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा! शक से जन्मा विवाद पहुंचा सड़क पर, जानिए क्या है पूरा माजरा


धनबाद (DHANBAD): सदर थाना परिसर में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद बड़ी चर्चा का विषय बन गया. दो छोटे बच्चों के साथ थाना पहुंचे दंपति ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. पति ने पत्नी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है और दोनों के बीच विवाद लंबे समय से जारी है. पति का कहना है कि पत्नी की हरकतों से परिवार में तनाव पैदा हुआ है, जिसके कारण मामला कानूनी स्तर तक पहुंच गया.
वहीं पत्नी कविता कुमारी ने पति के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह जांच के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन केवल शक के आधार पर उसे प्रताड़ित किया जाता है. उसने कहा कि शादी के बाद से ही पति उसके चरित्र पर संदेह करता रहा है, जिसके कारण वह मानसिक रूप से तनाव में है. कविता ने बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी परवरिश की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है. वह चाहती है कि परिवार एक साथ रहे, लेकिन पति उसे घर रखने को तैयार नहीं है.
मामला तब और बढ़ गया जब मौके पर मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों ने दोनों को समझाकर घर भेजने की कोशिश की. कुछ समय के लिए लगा कि विवाद शांत हो जाएगा, लेकिन बाद में पति ने पत्नी को साथ ले जाने से अचानक इनकार कर दिया. इससे माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया. कविता का कहना है कि उसका ससुराल केंदुआडीह थाना क्षेत्र के पास है और वह अपने सास-ससुर के साथ रहना चाहती है.
उसने कहा कि वह इस मामले में न्याय चाहती है और उम्मीद करती है कि प्रशासन उसकी स्थिति को समझते हुए उचित निर्णय लेगा. थाना परिसर में मौजूद लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना रहा और दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की गई.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+