बोकारो के जैनामोड स्थित दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

रांची(RANCHI): बोकारो के जैनामोड स्थित सिंह टिंबर दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखे सभी लकड़ियों के सामान और प्लाईवुड के साथ एक पिकअप वाहन और दो बाइक भी जलकर खाक हो गए. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. जिससे आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह तक आग पर काबू पाया गया. आगलगी की घटना सोमवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है.
वहीं, घटना को लेकर सिंह टिंबर दुकान के मालिक ने शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगने की बात कही है. साथ ही इस आगजनी में लगभग करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई है.
4+