रांची (RANCHI) : राजधानी रांची डेली मार्केट में देर रात एक फ्रूट की दुकान में भीषण आग लगाई. आग लगते ही डेली मार्केट में अफरा तफरी का माहोल बन गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल को इसकी जानकारी दी गई. दमकल की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दो दमकल की गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. हालांकि यह आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. वही कुछ स्थानियों का कहना है की शॉर्ट सर्किट के वजह से यह आगलगी की घटना हुई. इस आगलगी में लाखों के नुकसान की आशंका है. वही स्थानीय लोगों का कहना है की इस आग लगी से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
बता दें कि डेली मार्केट में हर साल गर्मी के मौसम में आग लगती है. जिससे दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान होता है. बताया जाता है की सड़क किनारे बिजली के तार बिछे होने के कारण यह आग लगती है.
4+