गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में लगभग एक सप्ताह से अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में 29 गजराजों की झुंड ने आतंक मचा रखा है. जिसकी वजह से ग्रामीण लोग दहशत में हैं. बता दें कि कई गांव में हाथियों ने गरीब लोगों का आशियाना उजाड़ दिया है. और लगातार इनका उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं लोगों के अनाजों को भी ये खा जा रहे है. वहीं अन्य सामानों को भी बर्बाद कर दिया है. इनकी वजह से लोगों का गांव में रहना दुबर हो गया है. शाम होते ही इन जंगली क्षेत्र में बसे गांव के लोगों में हाथियों के आतंक का डर बना रहता है.
हाथियों के झुंड ने गिरीडीह के इस गांव में एक सप्ताह मचा रखा है आतंक
ताजा मामला रविवार देर रात की है, जहां हाथियों ने जंगल से सटे पहाड़पुर गांव में प्रवेश कर यहां रहने वाले गरीब आदिवासियों की घर को तहस-नहस कर दिया. और फसल सहित घर में रखे अनाज को खा गये. एक मध्य विद्यालय को भी क्षति पहुंचाया है. जिसकी वजह से सोमवार को विद्यालय नहीं खुल पाया. इधर घटना की सूचना पर अड़वारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर मरांडी ने जंगल से सटे पहाड़पुर गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया,और वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.
पढ़ें कैसे डरकर जी रहे है लोग
हालांकि वन विभाग का कहना है कि दिन में हाथियों का झुंड को भगाना मुश्किल है. शाम में ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को स्पेशल टीम की मदद से भगा दिया जाएगा, परंतु ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को भी वन विभाग की टीम ने हाथियों को अड़वारा जंगल से भगाया था, फिर से वो आ जाते है. वहीं इस घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है.
रिपोर्ट- दिनेश कुमार
4+