दुमका (DUMKA): उपराजधानी दुमका में अंकिता पेट्रोल कांड के बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ नहीं था कि अब तालझारी थाना क्षेत्र के जंगलो से महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फिर से सनसनी फैल गई. बुधवार की सुबह एक महिला की अधजली लाश मिली है. सुबह सैर-सपाटे और नित्यक्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने जंगल की झाड़ियों में अधजली अवस्था में महिला का शव देखा. जंगल में इस तरह से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंती और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई और आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है और स्तर पर पूरी पड़ताल कर कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
4+