छत्तीसगढ़ में 8 करोड़ की ठगी करने वाला रांची से गिरफ्तार, कम समय में पैसे दोगुना करने का प्रलोभन देकर लोगों को लगाता था चूना

रांची : छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाले गिरोह का सरगना रांची से गिरफ्तार किया गया है. कम समय में पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाला एक डेवलपर कंपनी का जोनल मैनेजर रांची पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार हुआ है.छत्तीसगढ़ की पुलिस रांची आकर उसे ढूंढ रही थी.यह रांची में एक अधिकारी के घर शरण लिए हुए था.
जानिए ठग गिरोह के इस पूरे मामले को विस्तार से
वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत यह गिरोह कम समय में पैसे दोगुना करने का प्रलोभन देता था.सरगुजा और अंबिकापुर में इसने कार्यालय खोले थे और कई ऐसे कार्यक्रम चलाए जिससे निवेशक लोभ में पड़ गए.आरंभ में लोगों से एजेंट के माध्यम से चेन सिस्टम बनाकर पैसा जमा करवाया गया.जब यह पैसा लगभग 8 करोड रुपए हो गया तो अचानक कंपनी का कार्यालय बंद कर सभी तक फरार हो गए. इस संबंध में सरगुजा के गांधीनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया.पुलिस ने विशेष टीम गठित कर इसकी जांच शुरू की इस गिरोह का मुख्य सरगना विनीत कुमार पांडे था जिसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी.छत्तीसगढ़ की पुलिस ने तकनीक के सहयोग के माध्यम से विनीत कुमार पांडे का अता-पता लगाना शुरू किया. विनीत कुमार पांडे कंपनी का जोनल मैनेजर रहा है .यह सूचना मिली कि वह रांची के हिनू में छिपा हुआ है.छत्तीसगढ़ की पुलिस टीम बनाकर यहां पहुंची और रांची पुलिस के सहयोग से रांची शहर के हिनू स्थित किलबर्न कॉलोनी से एक अधिकारी के आवास से गिरफ्तार किया.पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ ले गई है. उससे पूछताछ की जा रही है.
4+