पति-पत्नी के झगड़े की कीमत चार साल के मासूम ने चुकाई, पिता और दादा पर लगा हत्या का आरोप


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद के बीच चार साल के मासूम की जान चली गई. मामला पचम्बा थाना क्षेत्र के चंदनटांड़ गांव का है. मृत बच्चे की पहचान ऋषि वर्मा के रूप में हुई है. आरोप है कि उसके पिता राजन कुमार और दादा अर्जुन महतो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बच्चे की मां ममता देवी ने अपनी सास जितनी देवी पर भी संलिप्तता का आरोप लगाया है.
सूचना मिलते ही ममता देवी अपने माता-पिता के साथ चंदनटांड़ पहुंचीं. वहां उन्होंने बेटे का शव घर में पड़ा देखा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. इसकी जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
ममता देवी ने बताया कि पति राजन कुमार से लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी झगड़े के कारण वह मायके में रह रही थी, जबकि बेटा ऋषि अपने पिता और दादा के साथ रहता था. ममता का कहना है कि उसका पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. पहले भी दोनों पक्षों के बीच पुलिस समझौता करा चुकी थी.
ममता देवी ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह राजन कुमार ने फोन कर ऋषि की मौत की खबर दी. जैसे ही परिवार घटनास्थल पहुंचा, उन्होंने देखा कि बच्चे के शरीर पर कई चोटों के निशान थे. इससे साफ जाहिर होता है कि बच्चे के साथ मारपीट की गई थी. हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : दिनेश रजक
4+