नशे में दोस्त ने दोस्त की मां बहन को दी गाली, गुस्से में युवक ने जिगरी यार को दी खौफनाक सजा


रांची(RANCHI): राजधानी रांची में एक हत्या चर्चा में बनी है. मामूली सी बात पर एक युवक की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जब पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो खुलासा चौकाने वाला सामने आया. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका ही जिगरी दोस्त निकला. जिसके साथ हर दिन बैठ कर चाय के टफरी पर गप्पबाजी करता था. उसी की हत्या कर दी और फिर भागने लगा. लेकिन आखिर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रांची के नगर पुलिस अधीक्षक परास राणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि धुर्वा थाना क्षेत्र रात्रि में एक हत्याकांड की सूचना मिली.बताया गया कि ठंड में अलाव तापने के दौरान अरशद अंसारी और तौसीफ नामक व्यक्ति के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई. अरशद शराब के नशे में था और अपने दोस्त को गंदी गंदी गाली देने लगा. जब इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गया. आखिर में गुस्से में तौसिफ अंसारी घर से बंदूक लाया और अरशद को गोली मार दी.
घटना के बाद मृतक के भाई निशांत अंसारी ने थाना में आवेदन देकर तौसिफ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. और अनुसंधान के क्रम इस कांड के नामजद अभियुक्त 1. तौसिफ अंसारी उम्र करीब 28 वर्ष पिता कमरूद्दीन अंसारी सा० सिठियो थाना धुर्वा जिला रांची को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनो एक दूसरे के दोस्त थे. लेकिन एक दिसंबर 7:30 बजे करीब मृतक आये और नशे में थे जिसमें उनके पिता एवं बहन को गाली गलौज करने लगे. साथ ही गोली मारने की धमकी देने लगे. इस बात पर अपने घर गये और हथियार लेकर आये और गोली मारकर हत्या कर दी.
4+