लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के बड़की चांपी रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान गुमला जिला के खरका निवासी सुरेंद्र उरांव के रूप में हुई है. सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
सुबह पटरी से मिला शव
जानकारी के अनुसार युवक देर रात लोहरदगा अपने ससुराल आया हुआ था. रात में खाना खाने के बाद वह दूसरे मकान में सोने के लिए चला गया था. लेकिन सुबह पता चला कि उसका शव रेलवे पटरी पर पड़ा हुआ है. पूरे मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई, मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+