जमशेदपुर(Jamshedpur): झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड में मवेशियों से भरा कंटेनर ध्यान फाउंडेशन के गौशाला लाया गया. बताया जा रहा है कि ओडिशा से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 के रास्ते बंगाल से पशुधन की तस्करी की जाती है. यह तस्करी काफी समय से चलती आ रही है. पुलिस द्वारा दर्जनों तस्करों की गाड़ी को पकड़ी जाती है लेकिन तब भी तस्कर गौ तस्करी करना नहीं छोड़ते. ताजा मामला ओड़िशा से सामने आ रहा है. जहां एक कंटेनर में करीब 48 मवेशियों को ओड़िशा से बंगाल भेजा जा रहा था. लेकिन ओडिशा के झारपुखरिया थाना की पुलिस ने मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त कर छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. झारपुखरिया पुलिस मवेशियों से भरे कंटेनर को चाकुलिया के ध्यान फाउंडेशन ले आई है.
दम धुटने से मवेशियों की मौत
जानकारी के अनुसार जब मवेशियों को चाकुलिया के ध्यान फाउंडेशन लाया गया तो भूखे-प्यासे रहने और दम घुटने की वजह से पांच मवेशियों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस से बचने के लिए पशु तस्कर अपना रहे नए तरीके
बता दें कि पशु तस्कर पुलिस से बचने के लिए हमेशा नए-नए तरकीब अपनाते हैं. जानकारी के अनुसाऱ, तस्कर अब ट्रकों की बजाए कंटेनर से पशुधन की तस्करी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले बहरागोड़ा पुलिस द्वारा पेट्रोलियम टैंकर को भी जब्त किया गया था. जिसमें गौ तस्करी की जा रही थी. पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में मवेशियों से लदे दर्जनों ट्रक, कंटेनर और टैंकर जब्त किए गए हैं. पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है.
4+