जपला और देवीपुर सोन नदी पर जल्द बनेगा पुल, रोटी बेटी का रिश्ता होगा मजबूत, कम हो जाएगी दूरी
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): पलामू के देवरी और रोहतास के देवीपुर सोननदी के बीच पुल निर्माण का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है. नदी पर पुल निर्माण को लेकर DPR तैयार किया गया है. इसके बाद अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होनी है. पूल बन जाने से 100 किलो मीटर की दूरी महज 15 किलो मीटर में सिमट जाएगी. पलामू के एनएच 139 और रोहतास जिले के एनएच 119 के बीच यह पूल बनने से दोनों सड़क कनेक्ट हो जाएगी.
अब इस पुल को लेकर लंबे समय से दोनों राज्य के मंत्री सांसद मांग कर रहे थे. जिसे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम में करीब करीब अंजाम तक पहुंचाया है. हाल में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात कर सोन नदी पर पूल बनाने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है. जिससे सरकार से जल्द मंजूरी मिले और फिर इसे टेंडर की प्रक्रिया में जा सके. विष्णु दयाल राम की कोशिश है कि आने वाले साल में एक सौगात के रूप में जनता को मिले.
बता दें कि पलामू और रोहतास की बड़ी आबादी का लगाव दोनों इलाके में है.धार्मिक और इतिहासिक रूप से भी रोहतास महत्वपूर्ण है. इसके साथ रोटी और बेटी का रिश्ता दोनों क्षेत्र के लोगों में माना जाता है. हुसैनाबाद और रोहतास के अधिकतर लोगों में रिश्तेदारी होती है. जिससे रोहतास आना जाना लगा रहता है. साथ ही रोहतास के लिए ट्रेन की यात्रा करने के लिए जपला आना पड़ता है. अभी जपला पहुंचाने में कठिनाई होती है. लेकिन जब पूल पूरा हो जाएगा तो गाड़ी सरपट दौड़ेगी और रोहतास के लोगों के राहत होगी.
अभी फिलहाल सोन नदी पर नाव के सहारे लोग आते जाते है. और देवीपुर के तरफ सोन नदी घाट पर करीब 3 किलो मीटर रेत होने के वजह से ट्रैक्टर बालू में जुगाड़ गाड़ी के रूप में काम करती है.
4+