पाकुड़: 872 लोगों ने गलत तरीके से लिया सरकारी राशन, अब चुकानी होगी पूरी राशि ब्याज सहित


पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में सरकारी राशन का अनुचित लाभ उठाने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. जांच में 872 ऐसे लोगों की पहचान हुई है जिन्होंने पात्रता न होने के बावजूद लाल कार्ड बनवाकर सरकारी अनाज लिया. अब विभाग ने सभी को ब्याज सहित पूरी राशि वापस करने का निर्देश जारी किया है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी अपात्र लाभुकों को नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया है. जांच में सामने आया कि कई लोग, चाहे ग्रामीण हों या शहरी, ने गलत जानकारी देकर लाल कार्ड बनवाया और महीनों तक सरकारी अनाज लेते रहे. इनमें जीएसटी और इनकम टैक्स चुकाने वाले, चार पहिया वाहन मालिक, सीएसपी संचालक सहित आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी शामिल हैं.
विभाग के मुताबिक, इन लोगों ने योग्यता पूरी न होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी सुविधा का फायदा उठाया. सरकार से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मामले में सख्त रुख अपनाया है. डीसी मनीष कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अपात्र कार्डधारियों को नोटिस भेजा जाए और राशि वसूली की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए. अधिकारियों ने बताया कि नोटिस के बाद भी राशि नहीं लौटाने वालों पर विभागीय कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी और किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी.
4+