दुमका(DUMKA) : दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के दुम गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुधवार की दोपहर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर ₹85 हजार लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग गए. सूचना के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी को खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार दुम गांव के प्रधान राजकिशोर मंडल अपने घर में ही एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. दिन के 11 बजे के करीब ग्राहक सेवा केंद्र में दो लोग रुपया निकासी के लिए आए. इसी बीच बाइक से तीन अपराधी आए और एक देशी कट्टा लेकर अंदर घुस गया. हथियार का भय दिखाकर संचालक समेत ग्राहकों को बंधक बना लिया. काउंटर से बैंक से लाया हुआ ₹60 हजार और पहले से रखा ₹25 हजार लेकर आराम से चलते बने. जाते समय संचालक को धमकी दी कि अगर किसी तरह का शोर मचाया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. अपराधियों के भागने के बाद संचालक ने शोर मचाया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुमार सत्यम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. संचालक ने पुलिस को बताया कि एक अपराधी ने चेहरा ढंक रखा था और दो हेलमेट पहने हुए थे. दस मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर निकल भागे.
इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी कुमार सत्यम का कहना है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी में सभी की तस्वीर कैद हो गई. फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+