देवघर(DEOGHAR):अगर आपके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से किसी तरह का प्रलोभन वाला कॉल आता है, तो हो जाये सावधान.नही तो आपका बैंक खाता शून्य हो जाएगा.ऐसे ही मामला में देवघर पुलिस ने 7 शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देवघर साइबर पुलिस ने इन साईबर अपराधियों को सोनारायठाढ़ी,मोहनपुर, सारवां औऱ कुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
सभी शातिर अपराधी 18 से 25 साल के है
विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए सभी शातिर साइबर अपराधी युवक है.कम समय से ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आज जेल में बंद है.साइबर थाना पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय विवेक कुमार दास और 19 वर्षीय मुन्ना दास जबकि सोनाराय ठाढ़ी क्षेत्र से 18 वर्ष के करण कुमार और 22 वर्ष के मंगल राणा वहीं मोहनपुर से 18 वर्ष के अभिषेक कुमार को जबकि सारवां थाना क्षेत्र से निपू कुमार 21 वर्ष और विकास दास 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कैश बैक सहित कई प्रलोभन देकर करते थे ठगी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साईबर फ्रॉड करने के तरीके भी अलग अलग है.कोई अपराधी कस्टमर केयर या बैंक प्रतिनिधि बन कर इनके द्वारा ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे उनका बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लिया जाता था, तो कोई फोन पे या एयरटेल पे बैंक रिक्वेस्ट भेज कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर राशि ट्रांसफर कर ली जाती थी.इसके अलावा सरकारी, गैर सरकारी संस्थान या कंपनी के वेबसाइट के लूप होल को चिन्हित कर लाभुकों या यूजर को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे.पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाईल फोन,18 सिम कार्ड और 2 पासबुक जब्त किए हैं।पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य लिंक की जानकारी हासिल कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+