रांची (RANCHI) : पैसा कमाने के लिए रोजगार की तलाश में लोग देश ही नहीं बल्कि विदेश चले जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण हमने देखे हैं जिसमें लोग उन देशों में चले जाते हैं, जहां सामान्यतः स्थिति अच्छी नहीं होती है. लेकिन मजबूरी में ये लोग ठेकेदार के माध्यम से विदेश चले जाते हैं. फिर वहां जाकर फंस जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला मलेशिया से आया है. यहां भारत से गए 61 मजदूर समस्या में पड़े हुए हैं.
जानिए मलेशिया में फंसे हुए मजदूरों के बारे में
मलेशिया में फंसे हुए मजदूरों ने एक वीडियो संदेश पिछले दिनों भारत भेजा है. अपने परिजनों को वीडियो संदेश के माध्यम से वहां की स्थिति बताई है. यह लोग भोजन के बिना परेशान हैं. जिस कंपनी के लिए ये लोग वहां काम करने गए थे, अब उस कंपनी के लोगों ने भोजन पानी के लिए पैसे देना बंद कर दिया है.
वहीं जिस एजेंट ने इन लोगों को मलेशिया भेजा था, अब वह भी अपना पल्ला झाड़ने के पक्ष में है. वह भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहा है. वेतन भी देने में आनाकानी की जा रही है. इन मजदूरों ने वीडियो संदेश के माध्यम से भारत और झारखंड की सरकार से वतन वापसी की गुहार लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि गिरिडीह जामताड़ा देवघर के मजदूर इनमें शामिल हैं.
4+