6 साल पुराने मामले में MP-MLA कोर्ट पहुंचे धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, SC-ST केस में मिली राहत


धनबाद (DHANBAD): छह साल पुराने एक मामले में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. यह मामला उस समय का है जब वे बाघमारा से विधायक थे. अदालत ने सोनाराम मांझी द्वारा दर्ज एससी-एसटी एक्ट के मामले में आपसी समझौते के आधार पर सांसद ढुल्लू महतो को बरी कर दिया.
कोर्ट से बाहर निकलने के बाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कई मुकदमे दर्ज कराए गए थे, लेकिन अब एक-एक कर सभी मामलों में उन्हें राहत मिल रही है. उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है.
सांसद ने धनबाद के विकास को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि शहर में लंबे समय से रुके विकास कार्य अब तेजी से शुरू होंगे. सड़क जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए गया पुल के बगल में एक नए अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा.
इस दौरान सांसद ने डुमरी विधायक जयराम महतो पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम और उनके भक्तों पर टिप्पणी करने वालों का विनाश निश्चित है और ऐसी सोच को विपरीत बुद्धि करार दिया.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+