जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में मारपीट से मौत का मामला सामने आया है. जहां एक आपसी रंजिश में एक युवक की जान चली गई. मामला जमशेदपुर के मानगो थाना की है. जहां एक संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार के लोग आपस में ही भिड़ गए. जिसमें मारपीट के दौरान 55 वर्षीय मुन्ना की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मानगो थाना प्रभारी बड़ी संख्या में दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं मृतक की बहन को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई.
जानिए पूरा मामला
इस मामले में मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति की बहन और कुछ सामाजिक संस्था की महिलाओं ने उनके पति को पीट-पीटकर हत्या कर दी, , हालांकि इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों का हुजूम उमर गया. पुलिस ने मामले को शांत कराकर वहां से लोगों को हटाया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लोगों का कहना है कि संपत्ति बंटवारे के बाद मकान खाली कराने के लिए सुबह से ही मारपीट की जा रही थी. और अचानक देर रात घर में तोड़फोड़ समान फेका फेकी होने लगा. स्थानीय लोग का भीड़ जब उमड़ा तब तक मुन्ना सिंह को गंभीर चोट लग गई थी और आनन-फानन में उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+