रांची(RANCHI):IIM रांची देश के प्रबंधन संस्थानों में पहचान रखता है. इस संस्थान से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आज बड़े बड़े कॉरपोरेट घरानों में नौकरी कर रहे हैं. शनिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ जिसमें 500 से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी गईं.
जानिए दीक्षांत समारोह की खास बातें
IIM रांची के बारे में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश थे. अपने संबोधन में हरिवंश ने कहा कि आज दुनिया तकनीकी से बदलाव की साक्षी बन रही है. मानव जीवन पर तकनीकी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. आज के युवा प्रोफेशन की तलाश में देश विदेश जा रहे हैं. हरिवंश ने भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम रांची के छात्र छात्राओं को सुझाव दिया कि हुए कैरियर की उड़ान में मानव मूल्यों को हमेशा केंद्र में रखें.
संस्थान की पहचान देश ही नहीं विदेश में भी है
भारतीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि इस संस्थान की पहचान देश ही नहीं विदेश में भी है. यहां से डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां मिल रही हैं. देश विदेश में यहां के पास आउट स्टूडेंट्स आईआईएम रांची का नाम रोशन कर रहे हैं.
500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई
दीक्षांत समारोह में 500 से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी गई. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को डायरेक्टर्स अवार्ड भी दिया गया. डिग्रियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि यहां के जितने फैकेल्टी हैं वह सभी बहुत अच्छे हैं. उनके अध्ययन में बड़ा सहयोग करते रहे हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची का यह दीक्षांत समारोह पुनदाग स्थित नए भवन परिसर में आयोजित हुआ.
4+