धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले में 50 बच्चे भी एड्स से पीड़ित हैं. SNMMCH के ART में निबंधित एड्स पीड़ितों में 50 बच्चे शामिल हैं. सेंटर से नियमित रूप से उन्हें दवा दी जा रही है .डॉक्टरों के अनुसार इनमें से कई बच्चे लगभग स्वस्थ हो चले हैं. हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके. चिंता की बात है कि एड्स पीड़ितों की संख्या हर साल बढ़ रही है. साल 2021 में जहां 2600 मरीज निबंध थे. वहीं 2022 में अब तक इनकी संख्या बढ़कर 3600 हो गई है. चिंताजनक बात यह है कि सेंटर पर इनमें से मात्र 1300 लोग ही दवा लेने आते हैं. स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से खोजबीन की गई तो पता चला कि इनमें से कई बाहर चले गए हैं. वहीं, कुछ की स्थिति ठीक होने के कारण वह दवा लेने नहीं आ रहे हैं. ऐसे सभी मरीजों को नियमित रूप से दवा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. धनबाद सेंटर की ओर से एक सर्वे किया गया था, 780 पीड़ितों के बीच किए गए सर्वे में पता चला था कि पीड़ितों में 50% लोग प्रवासी हैं. यह लोग दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं ,लंबे समय तक वहीं रहते हैं. तबीयत बिगड़ने या किसी काम से वापस आए और जांच में संक्रमित पाए गए. रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 30% ड्राइविंग लाइन व शेष मजदूर वर्ग के लोग होते हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+