धनबाद(DHANBAD): हिट एंड रन कर भागने वाले वाहन अब बच नहीं सकेंगे. इसकी व्यवस्था शुरू की गई है. जीटी रोड पर बरवाअड्डा से मैथन चेकपोस्ट तक 45 किलोमीटर सड़क पर दुर्घटना कर भागने वाले वाहनों की अब आसानी से पहचान हो सकेगी. इसके लिए कुल 23 जगह पर कैमरे लगाए जाएंगे .इसके जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाहनों पर नजर रखेगा. किसी को धक्का मार कर अगर कोई वाहन भागता है, तो उसका नंबर प्लेट कमरे में कैद हो जाने से उसकी पहचान आसान हो जाएगी.
सड़क पर लाइट लगाने का भी हुआ निर्णय
पिछले साल बरवाअड्डा से मैथन के बीच हुए सड़क हादसों में लगभग 60 लोगों की मौत हुई थी. इनमें आधे मामले हिट एंड रन के थे. लेकिन इन वाहनों की पहचान नहीं हो सकी. सड़क पर ओवर स्पीड वाहनों की भी अब तक पहचान नहीं हो पाती थी ,लेकिन अगर नई व्यवस्था लागू हो गई, तो इसकी भी पहचान आसान हो जाएगी. सड़क पर लाइट भी लगाने का निर्णय हुआ है. जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा, कांड्रा ,रतनपुर, देवली, गोविंदपुर, राम कनाली, निरसा, संजय चौक के फ्लाईओवर पर भी लाइट लगेगी. अंडरपास में भी रोशनी की व्यवस्था होगी, ताकि आने जाने वालों को परेशानी नहीं हो. कुछ जगहों पर ऑटोमेटिक लाइट भी लगाने की तैयारी है. यह रात में तो जलेगी लेकिन सूर्य की रोशनी में खुद बंद हो जाएगी. ऐसा होने से राहगीरों को तो सुविधा होगी ही ,जीटी रोड पर लूटपाट की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकता है.
घटनाओं पर लगेगा अंकुश
जीटी रोड पर कई तरह के अपराधी गिरोह काम करते हैं. इनमें खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले गिरोह का नाम सबसे ऊपर आता है .हाल के दिनों में जीटी रोड में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं ,जब चालक और उपचालक के विरोध के बाद उन्हें गोली मार दी गई .ऐसी घटनाओं पर भी अंकुश लग सकता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+