टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के सभी 44 मजदूरों की सोमवार सुबह को वतन वापसी होगी. वतन वापसी के लिए सुबह 10:50 बजे सभी मजदूर ताजिकिस्तान से उड़ान भरेंगे और 12:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. वापसी को लेकर परिजनों में खुशी का माहौल हैं. बता दें कि दलालों के चक्कर में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर सभी 44 मजदूरों को ताजिकिस्तान पहुंचा दिया गया था लेकिन समय पर तनख्वाह नहीं मिलने से खाने पीने में हो रही परेशानी की जानकारी मजदूरों ने एजेंट को मोबाइल पर देने की कोशिश की और एजेंट मजदूरों का कॉल कभी रिसीव नहीं करता. जिससे हार कर मजदूरों ने प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली के माध्यम से ताजिकिस्तान से घर वापसी कराने की गुहार लगाई गई.
सिकंदर अली तत्परता दिखाते हुए अपने प्रवासी वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के माध्यम से सारे मीडिया और क्षेत्र के सारे जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी. इससे सारे जनप्रतिनिधि और मंत्री ने उनके घर वापसी के लिए हरसंभव उपाय कर उनकी वापसी और बकाया बेतन का प्रयास किया गया. तभी मजदूरों का बकाया राशि का भुगतान हो पाई. वहीं, इस मामले को लेकर प्रवासी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकंदर अली का कहना हैं कि यह पहली घटना नहीं है जब काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, वहां पर कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती है. बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
वतन वापसी करने वाले मजदूरों के नाम
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के अडवारा के संतोष महतो, सरिया प्रखंड अंतर्गत लुतयानो के तेजो महतो, चिचाकी के दशरथ महतो, नुनूचंद महतो, गणेश महतो, डुमरी प्रखंड अंतर्गत दुधपनियां के नंदू कुमार महतो, खेचगढी के प्रदीप महतो, चेगडो सोहन महतो, गिरि महतो, डुमरी के बीरेन्द्र कुमार, घुजूडीह के नकुल महतो.
वहीं, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ अंतर्गत खरना तिलेश्वर महतो, प्रदीप गंझु, रामेश्वर महतो, महाबीर महतो, रीतलाल महतो, गोवेर्धन महतो, मितलाल महतो, भलुआ के जगदीश महतो, बासुदेव महतो, प्रेमचंद महतो, बरहमदेव महतो, गोविंदपुर बालेश्वर महतो, आशोक सिंह, जोबर के आयोध्या महतो, उमेश महतो, टेकलाल महतो, तालो महतो, बीरू सिंह, संतोष महतो, बंदखारो के मंगर महतो, नारायण महतो, कृष्णा कुमार मंडल, दिलीप महतो, विनय महतो, मनोज कुमार महतो, त्रिभुवन महतो, लालदेव महतो, बसंत मंडल तुलसी महतो, नेरकी के रोहित सिंह और बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत सिधाबारा के मुकेश महतो, महुआटांड के टीको महतो, बोकारो थर्मल के कमलेश अगरिया शामिल हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+