4 शातिर ठग गिरफ्तार, मोबाइल, सिम और लैपटॉप बरामद, देवघर में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करते थे ठगी


देवघर : अगर आप ऑनलाईन गेम खेलने के शौकीन है और इससे कम समय मे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हो जाइए सावधान. क्योंकि शातिरों की नज़र से आप नही बच सकते और पलक झपकते ही आपके बैंक खाता से राशि हड़प ली जाएगी. कुछ ऐसा ही मामला देवघर में सामने आया है. 22 से 26 वर्ष तक के युवक ऑनलाइन गेम में पैसा जिताने के नाम पर आपकी जमा पूंजी पर हाथ साफ कर रहे है.
4 शातीर ठग गिरफ्तार
देवघर एसपी सौरभ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना के भीड़भाड़ इलाका बरमसिया स्थित गीता कुंज भवन में बिहार के बांका जिला के कटोरिया के रहने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है.
रंगे हाथ सट्टा खेलाते हुए गिरफ्तार
संदीप कुमार यादव,राजेश कुमार यादव,सुदीप कुमार और रमेश कुमार को साइबर थाना पुलिस ने रंगे हाथ सट्टा खेलाते हुए गिरफ्तार किया है. ये सभी डायमंड एक्सचेंज बुक, हिटमैन एवं लोटस बुक, तीन पत्ती सहित विभिन्न खेलो में आमलोगों से पैसा लगवाकर जिताने के नाम पर ठगी किया करते थे. गिरफ्तार शातिरों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 11 सिम और 2 लैपटॉप बरामद किया है. सभी गिरफ्तार से गहन पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा
4+