टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- हेमंत कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, कुल 30 प्रस्ताव पर मुहर लगी. सबसे अहम प्रस्ताव यह पास किया गया कि झारखंड के सरकारी पारा मेडिकल स्टूडेंट्स को हर हाल में राज्य में एक साल तक अपनी सेवा देनी ही होगी. इसके तहत पारा मेडिकल स्टूडेंटस को एडमिशन के समय शपथपत्र में सहमति देनी होगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो एक लाख रुपए जुर्माना की वसूली की जाएगी.
1 रुपए किलों मिलेगा दाल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राशन कार्ड धारकों को 1 रुपए दाल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मीटिंग खत्म होने के बाद कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इस बाबात जानकारी दी . उन्होंने बताया कि रांची में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. लिहाजा, इसे देखते हुए 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई, जिसमें 10 करोड़ मेजबानी में खर्च किए जायेंगे.
सिसई में बनेगा पुलिस अंचल
कैबिनेट की बैठक में अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किए गए , जिसमे राज्य के विभिन्न श्रेणी के पुलिस थाना के लिए दिए जाने वाले अग्रिम राशि में बढ़ोत्तरी की गई है . जबकि, झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड को 2015-16 में दी गई 6136 करोड़ रुपये की राशि का तीन बटा चार हिस्सा अनुदान के तौर पर , वही एक बटा चार हिस्सा पूंजी के रूप में देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. इनके अलावा झारखंड पुलिस के हेलीकॉप्टर के पायलट के लिए राशि में बढ़ोतरी, पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन नए थानों को मंजूरी और पंचायत भवन में डिजिटल पंचायत केंद्र खोलने का फैसला लिया गया. इसके अलावा गुमला के सिसई को पुलिस अंचल बनाने का फैसला लिया गया.
4+