बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले की 30 लड़कियां तमिलनाडू में फंस गई हैं. वे तमिलनाडू में रोजगार के तहत गई थी. परिवार वालों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इससे परिवार वाले चिंतित हैं. परिवार वालों ने बेटियों की वापसी के लिए गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से गुहार लगाई है.
क्या है मामला
दरअसल, तेनुघाट स्थित आईटीआई भवन में दीनदयाल उपाध्याय कौशल मेगा स्किल सेंटर के बैनर तले विनायक फाउंडेशन रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी प्रशिक्षण केंद्र में लड़कियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही थी. वहीं प्रशिक्षण पूरा होने पर लड़कियों को प्लेस्मेन्ट दिया गया और लगभग 30 युवतियों को तमिलनाडु भेजा गया. लेकिन अभिभावक अब अपनी बेटियों के लिए घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. अभिभावकों ने गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से गुहार लगाते हुए कहा है कि वे सभी लोग गोमिया के गरीब तबके के लोग हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरे, इसी चाह में उन्होंने अपनी बेटियों को उक्त प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित करने के लिए भेजा था. तीन महीने प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षण केंद्र से ही रोजगार के लिए चयनित लड़कियों को तमिलनाडु भेज दिया गया. लेकिन, बीते कुछ दिनों से लड़कियों को अपने अभिभावकों से बात करने नही दिया जा रहा है. लड़कियों के मोबाइल छीन लिए गए हैं. वे सब तमिलनाडु में किस हालत में है, इस बात को लेकर सभी अभिभावक चिंतित हैं. बेटियों की घर वापसी को लेकर प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों से बात की गई, लेकिन, इस पर अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की है.
पूर्व विधायक ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
अभिभावकों ने पूर्व विधायक से बेटियों को सुरक्षित घर वापसी कराने की गुहार लगाई है. वहीं मामला संज्ञान में आते ही पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट स्थित उक्त प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर वहां के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया और सभी लड़कियों को जल्द सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया/बोकारो
4+