दुमकर (DUMKA) : दुमका पालोजोरी मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के विष्णु लाइन होटल के पास दो वाहन की टक्कर हो गयी. इस बार घटना में एक वाहन पर सवार पांच में से 3 लोग घायल हो गए. जिसमें 2 महिलाएं भी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया.
घरेलू विवाद को लेकर दुमका कोर्ट जा रहा था परिवार
घायल के परिजन देवघर के दुर्गापुर निवासी जियारल अंसारी ने बताया कि 13 अप्रैल 2019 को उसकी शादी दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र की रहने वाली अफसाना बीबी से हुई. ससुर फजल हक अंसारी चाहता था कि वह घर जमाई बन कर रहे. इंकार करने पर पिछले साल मई महीने में जबरन पत्नी को लेकर चला गया. किसी तरह से विदा कर लाया तो अगस्त में फिर लेकर चला गया. देवघर के कुटुंब न्यायालय में केस किया तो उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी. कई बार मारपीट का प्रयास किया. केस होने के बाद पत्नी ने भी तालझारी थाना में दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया. उसी केस में सोमवार को दुमका के कुटुंब न्यायालय में उसकी मां सुफेदा बीबी, पिता हदीश अंसारी, मौसी रकीबा बीबी और भाई मिकाइल अंसारी को पेश होना था. बोलेरो से सभी लोग दुमका आए. वहीं फोर्ड कार में ससुर फजल हक, साला सरफराज, साढू नाजिर अंसारी, पड़ोसी चिंटू, दो युवक कर एक पुलिस वाला भी दुमका आया. दुमका कोर्ट के बाहर तीखी बहस हुई. वापस जाने के क्रम में ससुराल पक्ष के लोगों ने पीछा किया और जामा थाना क्षेत्र में पालोजोरी मार्ग पर सुनसान जगह पर ओवरटेक कर बोलेरो को साइड से टक्कर मार दी. गति तेज होने के कारण बोलेरो सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकराकर पलटने से बच गई. एयर बैग खुल जाने की वजह से उसकी और वाहन चला रहा भाई बाल बाल बच गया. जबकि मां, पिता और मौसी घायल हो गए. इसके बाद कार सवार लोगों ने उसके और भाई के साथ मारपीट की. मेडिकल कालेज अस्पताल मेंं इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. पति जियारल अंसारी का आरोप है कि पत्नी के घर वाले सभी की जान लेना चाहते हैं. सड़क हादसे के बहाने जान लेने के लिए बोलेरो में ठोकर मारी.
समय पर नहीं पहुंची पुलिस
मेडिकल कालेज अस्पताल में पीड़ितों ने जामा थाना की पुलिस के आने का काफी इंतजार किया. चार बजे तक पुलिस नहीं आई तो सभी बेहतर इलाज के लिए देवघर चले गए.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+