देवघर: सड़क हादसे में 3 की मौत, किसी ने नहीं पहना था हेलमेट, जानें क्यों इलाके की सारी दुकानें हैं बंद


देवघर(DEOGHAR):देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार के दिन सड़क पर गाड़ियां मौत बनकर दौड़ी. जहां खिरवातरी के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे दोनो बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक देवीपुर के रहने वाले थे. वहीं इस घटना के बाद पूरे ईलाके के लोग सदमे में हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गमगीन माहौल को देखते हुए आज शुक्रवार के दिन देवीपुर के तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकान स्वेच्छा से बंद रखी है.
किसी ने नहीं पहना था हेलमेट
आपको बताये कि दो बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक 22 साल का रौशन वर्णवाल है. जो अपने मां-बाप का एकलौता बेटा था. और मृतक नीलेश वर्णवाल ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत था. और रौशन के साथ देवीपुर से देवघर लैपटॉप खरीदने जा रहा था. वहीं तीसरे मृतक जो विपरीत दिशा से गुरुदेव सिंह देवीपुर के पुतरजोर जा रहे थे. जो राजमिस्त्री का काम करते थे.
घटना में तीनों लोगों की मौत
यहां एक बात ध्यान देनेवाली है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. जिसकी वजह से सभी के सिर में गंभीर चोट लगी. यदि इनलोगों ने हेलमेट पहना होता, तो इनकी जान बच सकती थी. वहीं तीनों को सड़क पर इनलोगों को तड़पता देख गुजर रहे लोगों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की वजह से हुआ हादसा
जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं जब घटना की सूचना तीनों के परिजनों को मिली, तो सभी सदर अस्पताल पहुंचे. इन युवकों की मौत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से मानी जा रही है. अगर सभी ने तय स्पीड के हिसाब से बाइक चलाया होता और हेलमेट पहनते तो शायद ये घटना नहीं घटती.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+