दुमका (DUMKA) : दुमका के इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य कैरम चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. डीसी रविशंकर शुक्ला ने इसका उद्घाटन किया है. यहाँ 3 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं राज्य कैरम संघ के सचिव मुकुल झा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान महिला और पुरुष वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार चार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो 26 से 29 मार्च तक वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता में झारखंड के प्रतिनिधित्व करेंगे.
इंडोर गेम में एकाग्रचित होना जरूरी
अपने संबोधन में डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि अमूमन आउटडोर गेम में लोगों का उत्साह ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन इससे इंडोर गेम्स का महत्व कम नहीं होता. कैरम जैसे इंडोर गेम में एकाग्रचित होना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो, खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. वही उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+