मानगो बस स्टैंड से हटाए गए 29 बसें, जानिए क्यों


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जिला प्रशासन के कई अधिकारी बुधवार को मानगो बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने कार्रवाई करते हुए खराब पड़ी 29 बसों को बस स्टैंड से हटवाया. इस अभियान के दौरान परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी मौजूद रहे.
खराब पड़ी गाड़ियां खड़ी करने पर वसूला जाएगा फाइन
गौरतलब है कि खराब पड़ी बसों के कारण आए दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती थी. इस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की और 29 खराब पड़ी बसों को जिला प्रशासन ने उनके मालिकों को कह कर हटवाया. आगे से वहां खड़ी नहीं करने का दिशा निर्देश दिया गया. अगर अब भी वहां खराब पड़ी गाड़ियां खड़ी की जाएगी तो फाइन भी वसूला जाएगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+