लोहरदगा(LOHARDAGA): 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसको लेकर पूरे देश में खुशी ओर उत्साह का माहौल है, वहीं इसको लेकर राम भक्तों की एर से कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. वहीं इसको लेकर लोहरदगा के डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा, एसपी हारिश बिन जमां के नेतृत्व में आज फ्लैग मार्च किया गया.
डीसी ने कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं बिना कार्यक्रमों का करना है
इस मौके पर डीसी ने कहा कि हमें किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं बिना अपने कार्यक्रमों का आयोजन करना है, साथ ही अपनी एकजुटता का परिचय देना है.22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होना है, इसे लेकर हमें पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रखनी है, और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन करना है. लोहरदगा जिला क्षेत्र में पूरी तरह से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी लगाए गए हैं.
एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर लोग ध्यान ना दें
वहीं एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर लोग ध्यान ना दें और कोई सूचना हो तो तुरंत 100 पर सूचना दें.ड्रोन कैमरा के माध्यम से जिला की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.एसपी हारिश बिन जमां ने सदर थाना परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को संबोधित कर हर मामले में सक्रिय रहने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+