माइंस के मुहाने पर मिला शव : हत्या या हादसा!


धनबाद (DHANBAD) झरिया लोदना ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या 10 के लिलोरी पथरा के समीप बीसीसीएल के बंद माइंस के मुहाने में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर लोगों का जुटान होने लगा है. शव के आस पास गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों के द्वारा शव को पहचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक शिनाख़्त नहीं हो पाई है. शव के शरीर में चोट के निशान भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शव काफी पुराना है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक विगत महीने में अधिक बारिश हुई थी. इससे बन्द माइंस का मुहाना खुल गया था. लेकिन बीसीसीएल के द्वारा भराई नहीं कराया गया. मुहाना दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. इधर मृतक की पहचान के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या हादसा. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी है. मौके पर लोदना ओपी प्रभारी सुशील कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.
4+