बारिश और तूफान से किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार :कृषि मंत्री


देवघर(DEOGHAR)-हाल में आये तूफान और भारी बारिश से राज्य में किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. इसी संबंध में झारखंड के कृषि और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों के इस नुकसान का आकलन सरकार के स्तर से किया जा रहा है. जल्द ही इसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी. साथ ही मंत्री ने कहा कि दो तरह से इसका आकलन किया जा रहा है, एक तो आपदा की दृष्टि से और दूसरा अतिवृष्टि के आधार पर.
किसानों से जल्द अपना दावा प्रस्तुत करने का आग्रह
मौके पर कृषि मंत्री ने किसानों को अपने क्षेत्र सहित राज्य में हुए नुकसान का आकलन संबंधित प्रखंड और अंचल पदाधिकारी से कराने की सलाह दी. साथ ही जल्द से जल्द अपना दावा प्रस्तुत करने का आग्रह किया. मंत्री ने कहा कि जल्द इस मुद्दे पर सरकार के स्तर से उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें इसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बादल पत्रलेख ने कहा कि विभागीय स्तर से इसका आकलन शुरू कर दिया गया है और इस आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार संबंधित किसानों को हुई क्षति की भरपाई की जाएग.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+