- News Update
बोकारो (BOKARO) : गोमिया में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक हैरतअंगेज चीज देखने को मिली. जहां मिनरल वाटर प्लांट में पानी की जगह अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था. जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हज़ारी लडू फैक्टरी के पास माही एक्वा मिनरल वाटर प्लांट में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया.
500 लीटर नकली शराब जब्त
इस संबंध में बेरमो गोमिया के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि माही एक्वा मिनरल वाटर प्लांट में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाकर बिहार भेजा जा रहा है. इसी आदेश के आलोक में छापेमारी की गई, जहां से 500 लीटर निर्मित शराब जब्त किया गया. इसके अलावा शराब परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे मारुति ओमनी कार एक हज़ार पीस कॉर्क और दो हज़ार खाली बॉटल बरामद की गई. घटनास्थल से पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि इसके पहले भी यहां छापेमारी की गई थी. उस दौरान भी नकली विदेशी शराब बरामद किया गया था. उन्होंने कहा कि इस काम में माही एक्वा पानी फैक्टरी के मालिक और बगल के लड्डू फैक्टरी के मालिक मिलकर इस अवैध धंधे को कर रहे हैं.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
Thenewspost - Jharkhand
4+

